क्या आपको पता है हमारी जिंदगी को आसान बनाने में है Ratan Tata का बड़ा हाथ? जानें कैसे

Ratan N Tata एक ऐसी हस्ती हैं जिन्होंने हम सभी के जीवन को आसान बनाने के लिए काफी काम किया है। जी हां, रतन टाटा ने ओला इलेक्ट्रिक से लेकर पेटीएम और स्नैपडील तक कई ऐप्स में निवेश किया है। इस तरह की ऐप्स ने मार्केट में काफी योगदान दिया है और यूजर्स की लाइफ को बेहद ही आसान बनाया है। आज हम आपको कुछ ऐसी ही ऐप्स की जानकारी दे रहे हैं जिनमें रतन टाटा ने निवेश किय

1. Ola Electric

Ratan Tata ने Ola Electric Mobility Pvt Ltd (Ola Electric) में वर्ष 2019 में निवेश किया था। हालांकि, इसकी राशि नहीं बताई गई थी। देखा जाए तो ओला इलेक्ट्रिक ने कुछ ही समय में काफी मार्केट में कब्जा किया है

 

2. Paytm

 

वर्ष 2015 में रतन टाटा ने पेटीएम में निवेश किया था। यह डिजिटल पेमेंट्स प्लेटफॉर्म है। पेटीएम आज घर-घर तक फैला हुआ है और लोग हर दिन लगभग इसी के साथ पेमेंट करते हैं

3. Snapdeal 

स्नैपडील पहली ई-कॉमर्स फर्म है जिसमें रतन टाटा ने निवेश किया था। माना जाता है कि उन्होंने अगस्त 2014 में स्नैपडील में 0.17 प्रतिशत हिस्सेदारी ली थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, रतन टाटा ने 5 करोड़ रुपये से कम का निवेश किया था

4. CarDekho 

देश के सबसे बड़े ऑटो सर्च प्लेटफॉर्म में से एक CarDekho यूजर्स को ऑनलाइन कार खरीदने में मदद करता है। रतन टाटा ने CarDekho, BikeDekho, PriceDekho की मूल कंपनी गिरनार सॉफ्ट में भी निवेश किया है

5. Cure.fit

Cure.fit एक हेल्थ और फिटनेस स्टार्ट-अप है जिसने एक्सेल पार्टनर्स, कलारी कैपिटल, चिराता वेंचर्स और रतन टाटा जैसे निवेशकों से 170 मिलियन डॉलर जुटाए हैं

6. UrbanLadder

अर्बन लैडर एक बेंगलुरु स्थित ऑनलाइन फर्नीचर रिटेलर है। ऑनलाइन फर्नीचर रिटेलर ने नवंबर 2015 में रतन टाटा से फंडिंग हासिल की। बता दें कि स्नैपडील के बाद, यह ई-कॉमर्स फर्म में रतन टाटा का दूसरा निजी इन्वेस्टमेंट था।

7. Zivame

Zivame में भी रतन टाटा ने निवेश किया है। सितंबर 2015 में रतन टाटा ने इसमें फंड किया था। हालांकि, निवेश कितना किया था इसकी जानकारी नहीं दी गई है।

8. Urban Company

Urban Company में दिसंबर 2015 में रतन टाटा से फंडिंग दी थी। अर्बन कंपनी गुड़गांव स्थित सर्विसेज मार्केटप्लेस है।

9. Abra

रतन टाटा ने अमेरिकन एक्सप्रेस के साथ सिलिकॉन वैली स्थित बिटकॉइन स्टार्ट-अप Abra में भी निवेश किया है। यह स्टार्ट-अप यूजर्स को डिजिटल कैश स्टोर करने और Abra के ऐप का इस्तेमाल कर किसी भी स्मार्टफोन पर पैसे भेजने की अनुमति देता है।

10. Lenskart

Lenskart, लोकप्रिय ऑनलाइन रिटेलर है जो स्पेक्स में डील करता है। इसमें टाटा ने अप्रैल 2016 में निवेश किया था।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज