क्या कोरोना वैक्सीन की वजह से हो रहे हैं हार्ट अटैक? रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा…

कोरोना वैक्सीन को लेकर दुनिया भर में अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. इस बीच राजधानी दिल्ली के जीबी पंत अस्पताल द्वारा एक रिसर्च किया गया है, जिसमें कोरोना वैक्सीन और हार्ट अटैक के जोखिम बढ़ने के बीच कोई संबंध नहीं मिला है. इस स्टडी में कुल 1578 लोगों को शामिल किया गया था. इसमें कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनों ही तरह के टीकों पर स्टडी की गई है. जिसमें कोरोना का टीका लेने के बाद दिला का दौरा पड़ने के कोई वैज्ञानिक सबूत नहीं मिले हैं.

इस रिसर्च में अगस्त 2021 और अगस्त 2022 के बीच दिल्ली के जीबी पंत अस्पताल में भर्ती हुए 1578 लोगों के डेटा का इस्तेमाल किया गया. कम से कम 1,086 (68.8 प्रतिशत) को कोरोना के खिलाफ टीका लगाया गया था, जबकि 492 (31.2 प्रतिशत) को टीका नहीं लगाया गया था. टीका लगाने वाले समूह में से 1,047 (96 प्रतिशत) को टीके की दो खुराकें मिलीं, जबकि 39 (4 प्रतिशत) को केवल एक डोज मिली

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज