क्या पिता बनने वाले हैं वरुण धवन? एक्टर ने कही ये बड़ी बात…

Varun Dhawan wife Pregnant: वरुण धवन (Varun Dhawan) और नताशा दलाल (Natasha Dalal) के माता-पिता बनने की खबरे चर्चे में हैं. वरुन धवन की फिल्म भेड़िया 25 नवंबर, 2022 को रीलीज हो रही है. इसमें उनके साथ पर्दे पर कृति सेनन नजर आएंगी. इस फिल्म के ट्रेलर को फैंस ने खूब प्यार दिया है जिसके लिए वरूण धवन को ढेरों शुभकामनाएं मिल रही हैं, लेकिन इसके साथ ही उन्हें पत्नी नताशा दलाल की प्रेग्नेंसी पर भी बधाईयां मिल रही है. अब वरुण धवन के फैंस इस बात की सच्चाई जानने के लिए बेकरार हैं. हाल ही में एक्टर ने इस बात पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. आइए जानते हैं को उन्होंने इस बारे में क्या बताया है.

वाइफ की प्रेग्नेंसी​ पर कही ये बात

वरुण धवन ने इंडिया टुडे से बात करते बताया कि नताशा दलाल प्रेगनेंट नहीं है और अभी वो और उनकी वाइफ एक बेबी डॉग के पेरेंट्स हैं. इसके बाद एक्टर ने जानकारी दी कि आगे आने वाले कुछ सालों में वो माता-पिता बन सकते हैं.

एक्टर नहीं करना चाहते थे शादी

Varun Dhawan wife Pregnant वरुण धवन ने इंडिया टुडे से बता करते समय एक इंट्रव्यू में बताया था कि वो और बचपन में वो शादी नहीं करना चाहते थे और उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वो कभी भी ऐसा करेंगे. आगे वो बताते हैं जब वो अपनी वाइफ नताशा दलाल से मिले उसके बाद उन्हें लगा कि कोई है जो उन्हें हर हाल में समझ सकता है और उनके लिए शादी का मतलब अंडरस्थैंडिंग(Understanding) थी.

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज