खरसिया पुलिस की 08 फरार वारंटियों को न्यायालय पेश

Raigarh News।  । पुलिस चौकी प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक अमिताभ खांडेकर के नेतृत्व में आज दिनांक 23.09.2022 को चौकी के स्टाफ द्वारा जेएमएफसी न्यायालय खरसिया से जारी गिरफ्तारी वारंट के परिपालन में वारंटियों के घर जाकर दबिश दिया गया और 08 वारंटियों को चौकी लाया गया, वारंटियों के पेशी तिथि को न्यायालय उपस्थित नहीं होने पर माननीय न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था । कई वारंटी अपने सकुनत से फरार थे, चौकी प्रभारी वारंटी के गांव आने पर सूचना देने गांवों में मुखबिर तैनात किया गया था, सूचना पर छापेमारी कर सभी को चौकी लाया गया और न्यायालय पेश किया गया है । वारंटी कबीर दास महंत और प्रेम कुमार उर्फ पेटारी नकबजनी, वारंटी गब्बर उर्फ कौशल पटेल रोड़ एक्सीडेंट तथा नारद दास महंत जुआ एक्ट में वारंट जारी किया गया हैं तथा शेष वारंटियों का मारपीट मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था ।

 

खरसिया पुलिस की 08 फरार वारंटियों को न्यायालय पेश
खरसिया पुलिस की 08 फरार वारंटियों को न्यायालय पेश

Also Read। Urfi Javed के हाथ लगे मोबाइल के सिम कार्ड, इन्‍हीं से तैयार कर ली नई ड्रेस

 

Raigarh News *वारंटी*-

 

(1) युवराज खंडेल पिता अजय खंडेल उम्र 21 वर्ष ग्राम महका खरसिया

(2) कबीर दास महंत पिता बिट्टू दास महंत उम्र 19 वर्ष निवासी चंदन तालाब पार खरसिया

(3) गब्बर उर्फ कौशल पटेल पिता रामचरण पटेल उम्र 28 वर्ष मौहापाली इंदिरा आवास खरसिया

(4) प्रेम कुमार उर्फ पेटारी पिता परदेसी यादव उम्र 20 साल निवासी चंदन तालाब पार खरसिया

(5) नारद दास महंत पिता सफल दास महंत उम्र 24 साल निवासी दुर्गा मंदिर के पास ठाकुरदिया

(6) प्रह्लाद महंत पिता वैधनाथ महंत उम्र 25 वर्ष निवासी गंज पीछे खरसिया

(7) खेगश्वर दास महंत पिता बिसाहू दास महंत उम्र 21 साल निवासी गंज पीछे खरसिया

(8) मुकेश दास महंत पिता वैद्यराज महंत उम्र 27 साल गंज पीछे खरसिया

Scroll to Top