CG news मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को सीएम हाउस ऑफिस में पीडब्लूडी विभाग के कामकाज की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में सड़कों की खराब स्थिति पर अफसरों को जमकर फटकार लगाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि राशि स्वीकृत होने के बाद भी सड़कों की मरम्मत और काम का न होना आपकी लापरवाही दिखाता है।

उन्होंने कहा कि, निर्माणाधीन सड़कों के काम तेजी से पूरा कराएं, जिन सड़कों में पैच वर्क की जरूरत है, वहां तत्काल पैचवर्क कराएं। मुख्यमंत्री ने अफसरों को समय सीमा में काम पूरा करने के निर्देश देने के साथ ही चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा कि सड़कों की खराब स्थिति पर एक सप्ताह बाद दोबारा समीक्षा की जाएगी।
Also Read Mann ki Baat: पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, शहीद भगत सिंह के नाम से जाना जाएगा चंडीगढ़ एयरपोर्ट
दिसंबर 2023 तक बनेंगी 418 सड़कें व 65 पुल
CG News अफसरों ने मुख्यमंत्री बघेल को बताया कि अगले साल के अंत तक कुल 520 काम में से 483 काम पूरे हो जाएंगे। इसके तहत राज्यभर में 418 सड़कें और 65 पुल बनाए जाएंगे। अफसरों ने बताया कि ये सभी काम छत्तीसगढ़ रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा पूरा किया जाएगा।