Accident News: मध्य प्रदेश के देवास से खाटू श्याम दर्शन करने जा रहे.श्रद्धालुओं की राजस्थान के बूंदी जिले के हिंडोली थाना इलाके में भीषण सड़क हादसा हुआ. तालाब गांव के पास ओवरब्रिज के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से कार सवार 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हैं. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा चूर- चूर हो गया. वहीं कार में सवार यात्री उसमें बुरी तरह फंस गए. पुलिस ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद सभी शवों को बाहर निकाला. फिलहाल पुलिस मामले की जांच की जा रही है.
Read More:Cg News: आज दुर्ग-विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी
जानकारी के अनुसार :-
बताया जा रहा है की ये सभी मध्य प्रदेश के देवास जिले के रहने वाले है इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि तीन लोग घायल हो गए। ये सभी लोग खाटू श्याम दर्शन करने जा रहे थे।
Read more:मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर छत्तीसगढ़ को मिलीं 240 ई-बसें
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख आर्थिक सहायता का ऐलान
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस दुःखत घटना पर व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि ‘मध्यप्रदेश के देवास जिले के 6 दर्शनार्थियों की खाटू श्याम जी के दर्शन करने जाते समय राजस्थान के बूंदी जिले में सड़क हादसे में असमय मृत्यु का दुःखद समाचार मिल रहा है. हादसे में घायलों के समुचित उपचार के लिए राजस्थान सरकार के संपर्क में है. मध्यप्रदेश सरकार की ओर से मृतकों के परिवार को ₹2-2 लाख की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं. दुःख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं’.