राजस्थान: राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिला मुख्यालय पर अग्रसेन आलमपुर में स्थित खाटू श्याम मंदिर पर कल रात चोरों ने धावा बोल दिया। चोर मुख्य गेट का ताला तोडक़र श्याम मंदिर से चांदी की बांसुरी व अन्य आभूषण सहित दान पेटी का ताला तोडक़र नगद राशि चोरी कर ले गए। स्थानीय लोगों ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकडक़र पुलिस के हवाले किया है।
मंदिर पुजारी नवीन गौतम ने बताया कि:-
अपने कथन में बताया कि रात 10 बजे तक यहां पर भक्तों का आना-जाना लगा रहता है। इसके बाद भगवान का श्रृंगार किया था। रात एक बजे बाद मंदिर परिसर में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। मंदिर में हुई चोरी को लेकर श्याम भक्तों में आक्रोश व्याप्त है। चोरी की घटना का पता चलते ही स्थानीय लोग चोरों की तलाश में घूमते नजर आए। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।
इतने लाख रुपए कि हुयी नुकसान
स्थानीय लोगों ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकडक़र पुलिस के हवाले किया है। मंदिर पुजारी के अनुसार चोरी की घटना में लगभग 5 से 7 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। क्षेत्र में आए दिन हो रही चोरियों के कारण क्षेत्रवासी चिंतित हैं।