MP NEWS: मध्य प्रदेश के हरदा जिले में टिमरनी थाना क्षेत्र के खिड़कीवाला गांव के पास बाइक और ट्रक की आमने-सामने की जबरजस्त टक्कर हो गई. इस हादसे में चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि हादसे के बाद वह पलट गया और खाद की बोरियां सड़क पर बिखर गईं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की मामला में जुट गयी है।
Read more:Cg News: मुख्यमंत्री ने नवा रायपुर में सफाई कर्मियों के साथ बांटी दीवाली की खुशियां
इतने लोगो की गई जान…??
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह दुखद घटना शुक्रवार रात 8 बजे टिमरनी थाना क्षेत्र के खिड़कीवाला के पास हुई. सूचना मिलते ही हरदा और टिमरनी पुलिस मौके पर पहुंची. चारों मृतक टिमरनी के निवासी थे, जिनमें से दो सगे भाई थे. वे अपने दोस्तों के साथ बाइक पर हरदा की ओर जा रहे थे. हादसा उस समय हुआ जब खाद से भरा ट्रक ओवरटेक करते समय एक कार से टकराकर पलट गया और इस दौरान कार के पीछे आ रहे बाइक सवार चार लोग ट्रक के नीचे आ गए.