खुशखबरी सिलेंडर के दाम में आई बड़ी गिरावट, जानिए कितना है कीमत

LPG cylinder सितंबर महीने के पहले दिन LPG गैस सिलेंडर की कीमत में भारी गिरावट आई है. ऐसे में आम लोगों को बड़ी राहत मिली है.इंडियन ऑयल ने 1 सितंबर 2022 को नई एलपीजी दरें जारी की हैं। यह बदलाव सिर्फ कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर पर किया गया है। जबकि 14.2 किलो का घरेलू एलपीजी सिलेंडर 6 जुलाई की दर से उपलब्ध है। 6 जुलाई को घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।

खुशखबरी, सिलेंडर के दाम में आई बड़ी गिरावट
खुशखबरी, सिलेंडर के दाम में आई बड़ी गिरावट

19 किलो कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की नई दरें

दिल्ली में आज से 19 किलो का रसोई गैस सिलेंडर 1976.50 रुपये की जगह 1885 रुपये में मिलेगा। वहीं, पहले यह कोलकाता में 2095.50 रुपये में मिलता था।

 

एक वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत आज से मुंबई में 1844 रुपये और चेन्नई में 2045 रुपये हो गई है।

 

14.2 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत रुपये में

लखनऊ 1090.5

उदयपुर 1084.5

आइजोल 1205

श्रीनगर 1169

बैंगलोर 1055.5

कन्या कुमारी 1137

अंडमान 1129

रांची 1110.5

शिमला 1097.5

डिब्रूगढ़ 1095

लेह 1299

इंदौर 1081

कोलकाता 1079

देहरादून से 1072

चेन्नई 1068.5

आगरा 1065.5

चंडीगढ़ 1062.5

विशाखापत्तनम 1061

अहमदाबाद 1060

पटना 1142.5

भोपाल 1058.5

जयपुर 1056.5

दिल्ली 1053

मुंबई 1052.5

 

6 जुलाई के बाद से घरेलू रसोई गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है

6 जुलाई के बाद से घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यानी एलपीजी सिलेंडर अभी भी उसी कीमत पर उपलब्ध होगा।

 

इंडेन एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1053 रुपये, कोलकाता में 1079 रुपये, मुंबई में 1052 रुपये, चेन्नई में 1068 रुपये होगी।

 

1 अगस्त को रसोई गैस सिलेंडर के रेट भी कम किए गए थे

गैस कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमत तय करती हैं। इससे पहले अगस्त में भी रसोई गैस सिलेंडर के दाम कम किए गए थे।

 

उस समय कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 36 रुपये की कमी की गई थी। दिल्ली में 19 किलो के सिलेंडर की कीमत पहले 2012.50 रुपये थी, इस कमी के बाद कीमत घटकर 1976.50 रुपये हो गई है।

 

बिहार में घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत

सरकारी तेल और गैस कंपनियों ने एलपीजी गैस की कीमतों में संशोधन किया है। हालांकि इससे आम घरेलू उपभोक्ताओं को राहत नहीं मिलेगी।

 

क्योंकि हालांकि घरेलू रसोई गैस की कीमतों को वही रखा गया है, लेकिन वाणिज्यिक रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 250 रुपये तक की बड़ी राहत दी गई है। नई दरें एक सितंबर से प्रभावी हैं।

 

14.2 किलो के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसकी कीमत 1151.00 रुपये है। वहीं, पांच किलो के रसोई गैस सिलेंडर की कीमत भी 423.50 रुपये पर अपरिवर्तित बनी हुई है।

 

लिक्विड पेट्रोलियम गैस 10 किलो कंपोजिट सिलेंडर की कीमत भी वही है।

बिहार एलपीजी डीलर्स एसोसिएशन के महासचिव डॉ रामनरेश सिन्हा ने कहा कि 10 किलो मिश्रित सिलेंडर की कीमत भी 826.50 रुपये तय की गई है. अगस्त में भी यही कीमत थी।

Also Read जामा मस्जिद पर फिर बवाल, हिंदू पक्ष ने मंदिर होने का किया दावा

LPG Cylinder हालांकि, 19 किलो के वाणिज्यिक रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 2250.00 रुपये से बढ़ाकर 2150.00 रुपये कर दी गई है। इसकी कीमत में 100 रुपये की राहत दी गई

1 thought on “खुशखबरी सिलेंडर के दाम में आई बड़ी गिरावट, जानिए कितना है कीमत”

  1. Pingback: भारत-पाकिस्तान में होगी भिड़ंत, आज शाम 7:00 बजे होगा मैच - IND vs Pak

Comments are closed.

Scroll to Top