छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 70 सीटों पर आज मतदान हो रहा है. वही बात करें रायगढ़ जिले से महज 15 किलोमीटर की दूरी में रायगढ़ के खरसिया विधानसभा में आज 29 वर्षीय राम प्रसाद सिदार की मौत हो गई। बावजूद इसके परिवार के सदस्यों ने गेजामुड़ा मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया।
गेजामुड़ा के 8 वोटर ने सभी को चौंका दिया. लड़के के मौत के बाद भी परिवार के सदस्यों ने गेजामुड़ा मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया।
वोट डालना हमारा कर्तव्य
जब वोटर सीताराम से बात की, तो उन्होंने कहा कि यह हमारा कर्तव्य बनता है कि वोट जरूर डाला जाए. इसकी शिक्षा उन्हें ने अपने लड़के से लिया था
वोट डालने से पहले लड़का की मौत
सीताराम के मुताबिक उनके लड़के ने वोट डालने का पूरा मन बना कर रखा था, लेकिन वोटिंग के पहले ही उनकी मौत हो गई. ऐसे में उन्होंने अपने लड़के के कर्तव्य को पूरी तरह से निभाना अपनी जिम्मेदारी समझा.