गैस सिलेंडर फटने से 1 व्यक्ति की मौत, 6 लोग घायल

Tamilnadu तिरुचिरापल्ली, तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली शहर के व्यस्त मेन गार्ड गेट इलाके में हीलियम गैस (helium gas) सिलेंडर फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है और छह अन्य घायल हो गए हैं। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार रात उस समय हुई, जब गुब्बारा विक्रेता इस शहर के सबसे व्यस्त मेन गार्ड गेट इलाके में प्रसिद्ध कपड़ा शोरूम के सामने गुब्बारे फुला रहा था। उसी दौरान गुब्बारे फुलाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला हीलियम गैस सिलेंडर फट गया (cylinder burst), जिसमें नजदीक खड़े रविकुमार (36) की मौत हो गई और अन्य छह लोग घायल हो गए। इनमें से गुब्बारा विक्रेता अनार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि दीवाली की खरीदारी के लिए सप्ताहांत में मेन गार्ड गेट इलाके में सैकड़ों लोग आते हैं। उन्होंने बताया कि विस्फोट में कपड़ा शोरूम के पास खड़ा एक ऑटो रिक्शा और दो पहिया वाहन क्षतिग्रस्त (vehicle damaged) हो गए। पुलिस ने इस घटना से संबंधित मामला दर्ज कर लिया है।

गैस सिलेंडर फटने से 1 व्यक्ति की मौत, 6 लोग घायल
गैस सिलेंडर फटने से 1 व्यक्ति की मौत, 6 लोग घायल

 

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज