World Second Richest Person: गौतम अडानी (Gautam Adani) ने फिर से इतिहास रच दिया है. वह दुनिया के दूसरे सबसे बड़े रईस बन गए हैं. इस लिस्ट में पहले नंबर पर एलन मस्क हैं और दूसरे नंबर पर गौतम अडानी का नाम है. फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट जारी की गई है, जिसमें अडानी ने बर्नार्ड अर्नॉल्ट को पछाड़ कर उनकी जग ले ली है.

भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) दुनिया के Top-10 Billionaires की लिस्ट में लगातार दूसरे नंबर पर दबिश दे रहे हैं. फोर्ब्स के रियल टाइम (Forbes Real Time) बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक शुक्रवार को गौतम अडानी ने फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault) को पीछ छोड़ते हुए दूसरे नंबर पर कब्जा किया था. हालांकि फिर कुछ देर के बाद ही खिसकर तीसरे नंबर पर पहुंच गए. लेकिन अब दोनों के बीच बेहद कम फासला रह गया है.
https://chat.whatsapp.com/IaqiPo3fcerD1qZMCk6CBu
Forbes Real Time बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक गौतम अडानी की कुल नेटवर्थ (Gautam Adani Networth) बढ़कर 151.4 अरब डॉलर हो गई है. जबकि फिलहाल दूसरे नंबर पर मौजूद बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault) की कुल नेटवर्थ 153.3 अरब डॉलर है. इस तरह से दूसरे नंबर की लड़ाई बेहद रोचक हो गई है. अब इस स्थान के लिए अडानी अपनी दावेदारी लगातार मजबूत कर रहे हैं.
Also Read जमीन विवाद और उधार के चक्कर में बुजुर्ग को मार डाला
World Second Richest Person दुनिया के टॉप-10 अमीरों की लिस्ट में चौथे पायदान पर एमेजॉन के Jeff Bezos हैं, जिनकी कुल संपत्ति 149.7 अरब डॉलर है. वहीं नंबर 1 पर Elon Musk का कब्जा बरकरार है. फिलहाल, दुनिया के दूसरे सबसे अमीर बर्नार्ड अर्नाल्ट और अडानी के बीच फासला भी कम ही रह गया है.