जम्मू कश्मीर में राजैारी के कांडी इलाके में शुक्रवार सुबह साढ़े सात बजे से जारी एनकाउंटर में लश्कर का एक आतंकी मारा गया है। एक आतंकी घायल भी हुआ है। इसी एनकाउंटर के दौरान शुक्रवार को आतंकियों की तरफ से एक ब्लास्ट में सेना के 5 जवान शहीद हो गए थे। शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज राजौरी पहुंचेंगे।
इसके अलावा बारामूला के करहमा कुंजर में आज यानी शनिवार सुबह 4 बजे से सेना और आतंकियों के बीच एनकाउंटर चल रहा है। यहां अब तक एक आतंकी मारा गया है, और आतंकियों के छिपे हुए होने की जानकारी है। ऑपरेशन जारी है। सूत्रों के मुताबिक ये वही आतंकी हैं, जो पुंछ में सेना के ट्रक पर हुए हमले में शामिल थे।
Kashmirइस घटना के बाद सेना, CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने घाटी में आतंकियों के खिलाफ जॉइंट ऑपरेशन शुरू किया है। पिछले बुधवार से लेकर अब तक यानी 3 से 6 मई तक माछिल, बारामूला, अनंतनाग, राजौरी और करहमा कुंजर (बारामूला) में आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई है।