रायगढ़ । एसपी अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर अवैध रूप से शराब बनाने तथा बेचने वालों पर थाना प्रभारी सरिया मुखबिर लगाकर कार्रवाई किया जा रहा है । इसी क्रम में दिनांक 18.06.2022 को थाना प्रभारी सरिया के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक अर्जुन पटेल व हमराह स्टाफ द्वारा मुखबिर सूचना पर ग्राम देवगांव में शराब रेड कार्रवाई किया गया । एसआई के.के. पटेल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम देवगांव में शौकी लाल सिदार अपने घर में अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री हेतु रखा है । संदेही के घर दबिश पर आरोपी को तलब कर शराब बिक्री करने के संबंध में पूछताछ करने पर संदेही शौकी लाल सिदार पिता बरत राम सिदार उम्र 42 साल साकिन देवगांव थाना सरिया अपने घर अंदर से एक सन बोरी के अं…