घरेलू गैस सिलेंडर के लिए नया नियम, साल में 24 की जगह 15 सिलेंडर ही ले सकेंगे

LPG Cylinder अगर आप दीवाली त्योहार पर खुलकर पनपसंद पकवान बनाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। गैस वितरण कंपनियों ने अब हितग्राहियों को देने वाली गैस सिलेंडर की संख्या तय कर दी है। अब सालभर में 24 के बजाय केवल 15 गैस सिलेंडर मिलेंगे। हालांकि जरूरत के हिसाब एक माह में दो गैस सिलेंडर भी ले सकते हैं, लेकिन सालभर में 15 ही मिलेंगे। उसके बाद साफ्टवेयर लॉक हो जाएगा

 

घरेलू गैस सिलेंडर के लिए नया नियम, साल में 24 की जगह 15 सिलेंडर ही ले सकेंगे
घरेलू गैस सिलेंडर के लिए नया नियम, साल में 24 की जगह 15 सिलेंडर ही ले सकेंगे

दरअसल, देश के तीनों एलपीजी गैस सिलेंडर विपणन कंपनियों ने अक्टूबर माह से नए नियम लागू कर दिए हैं, लेकिन सिलेंडरों की गिनती अगले माह से की जाएगी। इसमें उपभोक्ताओं के लिए गैस सिलेंडर की संख्या निश्चित कर दी गई है। इसे कंपनियों ने अपने ऑटोमेटेड साफ्टवेयर में अपडेट कर दिया जाएगा। इसके बाद गैस वितरकों की भी नहीं चलेगी। इसमें सबसे ज्यादा समस्या बड़े परिवारों को आएगी, क्योंकि ये नियम वित्तीय वर्ष के बीच लागू हो रही है। ऐसे में अगर कोई पहले से अक्टूबर तक निर्धारित कोटा ले चुका है तो बुकिंग में परेशानी हो सकती है, ये माना जा रहा है कि एक छोटा परिवार ही महीने में एक सिलेंडर की खपत कर लेता है। अब किसी भी उपभोक्ता एक साल में सिर्फ 15 गैस सिलेंडर ही मिल सकेंगे। अगर 15 सिलेंडर लिए जा चुके हैं तो उसके बाद नया सिलेंडर बुक नहीं होगा। इसके नए नियमों के मुताबिक कोई भी उपभोक्ता महीने में दो सिलेंडर ही ले सकेगा। इसकी खबर लगते ही बड़े परिवारों को हडक़ंप मच गया है। आज भी कई परिवार ऐसे हैं जहां पांच से ज्यादा सदस्य रहते हैं। ऐसे परिवारों के लिए यह समस्या खड़ी कर सकती है। अब एक उपभोक्ता को सालभर में 24 सिलेंडर मिलने का नियम था, इसके तहत कभी भी कोई परेशानी नहीं आ रही थी। इसके अलावा ये नियम कड़े भी नहीं थे, लोग अपने जरूरत के हिसाब से ज्यादा और कम भी ले रहे हैं।

 

Also Read Karwa Chauth : करवा चौथ पर बन रहे हैं 5 विशेष शुभ योग, इस समय पूजा करना सबसे ज्‍यादा शुभ

 

वजह बताकर अधिक ले सकेंगे सिलेंडर

LPG Cylinder जिले के इंडेन गैस वितरक का कहना है कि कंपनियों की तरफ से अनौपचारिक तर्क दिया गया है कि बिना सब्सिडी वाले उपभोक्ता वजह बताकर अधिक सिलेंडर ले सकेगा, लेकिन डीलर्स के पास साफ्टवेयर में ऐसा कोई विकल्प नहीं रहेगा। गैस सिलेंडर पर सब्सिडी नहीं लेने वाले और उज्जवला स्कीम दोनों के लिए लिमिट तय है।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज