घर पर ही बनानी है आलू – गोभी की प्रफेक्ट सब्जी, तो फॉलो करे यह आसान रेसिपी.स्वाद – स्वाद में उंगलियां चाट जायेंगे लोग!

आलू गोभी की सब्जी तो लगभग सभी के घर पर बनती है क्योंकि इसका स्वाद सभी को पसंद आता है। यह सब्जी ना सिर्फ स्वादिष्ट होती है बल्कि पोषक तत्वों से भी भरपूर होती है। आलू और गोभी दोनों ही विटामिन, मिनरल और फाइबर के अच्छे स्रोत हैं। चलिए जानते है इसे बनाने के लिए क्या – क्या सामग्री लगेगी..??

Read More:CG Road Accident: नए साल पहले हादसों से दहला छत्तीसगढ़, 7 लोगों की मौत, 25 से ज्यादा घायल…

सब्जी बनाने के लिए सामग्री 

 

  • आलू – 3-4 (छीलकर और क्यूब में कटे हुए)
  • गोभी – 1/2 (फूलों में कटी हुई)
  • प्याज – 1 (बारीक कटा हुआ)
  • टमाटर – 2 (बारीक कटा हुआ)
  • अदरक-लहसुन का पेस्ट – 1 चम्मच
  • हरी मिर्च – 2 (बारीक कटी हुई)
  • हींग – 1 चुटकी
  • जीरा – 1/2 चम्मच
  • धनिया पाउडर – 1 चम्मच
  • हल्दी पाउडर – 1/2 चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर – स्वादानुसार
  • गरम मसाला – 1/4 चम्मच
  • धनिया पत्ती – बारीक कटी हुई
  • तेल – 2-3 टेबल स्पून
  • नमक – स्वादानुसार

Read More:भारत में कल से महंगी हो जाएगी ये 5कंपनियों की कारे, Maruti से लेकर इन गाड़ियों में 4% तक इजाफा!

मजेदार विधि :

  • एक कढ़ाई में तेल गरम करें। इसमें हींग और जीरा डालकर चटकने दें।
  • कटे हुए प्याज को सुनहरा होने तक भूनें। फिर इसमें अदरक-लहसुन का पेस्ट, हरी मिर्च डालकर थोड़ा सा भून लें।
  • अब इसमें धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और गरम मसाला डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
  • कटे हुए टमाटर डालकर पकने दें जब तक कि टमाटर गल न जाएं और मसाला तेल छोड़ने लगे।
  • कटे हुए आलू और गोभी डालकर अच्छी तरह मिलाएं। ढककर मध्यम आंच पर पकने दें।
  • बीच-बीच में चलाते रहें और यदि जरूरत हो तो थोड़ा सा पानी डालें।
  • जब आलू और गोभी गल जाएं और सब्जी गाढ़ी हो जाए तो गैस बंद कर दें।
  • ऊपर से बारीक कटी हुई धनिया पत्ती डालकर गर्म-गर्म परोसें।

1 thought on “घर पर ही बनानी है आलू – गोभी की प्रफेक्ट सब्जी, तो फॉलो करे यह आसान रेसिपी.स्वाद – स्वाद में उंगलियां चाट जायेंगे लोग!”

  1. Pingback: Flipcart – Amazone नहीं यहां से लूट लो सस्ता Apple के 5लैपटॉप, हाथ से जाने ना दे स्पेशल मौका! – एक और तड़का

Comments are closed.

Scroll to Top