घोषणाएं: भेंट-मुलाकात : छाल

CG News 1. खरसिया और छाल के बीच माड़ नदी में बनने वाले पुल के निर्माण कार्य को जल्दी पूरा करवाया जाएगा।

 

2. खरसिया से छाल और छाल से धरमजयगढ़, छाल से घरघोड़ा रोड का निर्माण जल्दी से जल्दी प्रारंभ करवाया जाएगा।

 

3.ग्राम सिसरिंगा में 32 केवी के नए बिजली सब स्टेशन की स्थापना की जाएगी।

घोषणाएं: भेंट-मुलाकात : छाल
घोषणाएं: भेंट-मुलाकात : छाल

 

4. कापू उप तहसील को पूर्ण तहसील बनाया जाएगा।

 

5. ओंगना से भंडारी पहुंच मार्ग तक सड़क का डामरीकरण किया जाएगा।

 

6. सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ का उन्नयन किया जाएगा साथ ही स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गायनेकोलॉजिस्ट की पोस्टिंग की जाएगी।

 

7. धरमजयगढ़ में 100 सीटर पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास खोला जाएगा।

Also Read  मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने घरघोड़ा निवासी श्री चमरु पैकरा के घर बड़ी ही सादगी के साथ लिया भोजन का स्वाद

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज