चैत्यानंद सरस्वती केस: घटिया कमेंट वाली व्हाट्सएप चैट आई सामने, बाबा की तीन महिला सहयोगी गिरफ्तार

देश VIKASH SONI

दिल्ली के श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया मैनेजमेंट एंड रिसर्च में छात्राओं के साथ हैवानियत के आरोपी बाबा चैतन्यानंद की व्हाट्सएप चैट सामने आई है। सूत्रों के अनुसार बाबा चैतन्यानंद योगा ग्रुप में लड़कियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करता था। इस ग्रुप की चैट भी सामने आई हैं। जिनमें वह लड़कियों को लेकर अनुचित कमेंट कर रहा है। पुलिस ने बाबा की तीन महिला सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया है। तीनों ने अपने ऊपर लगे आरोपों को स्वीकार कर लिया है। पुलिस की एक टीम अल्मोड़ा के उस गेस्ट हाउस में भी जांच करने पहुंची थी, जहां बाबा तीन लड़कियों के साथ ठहरा था। पुलिस ने इसकी पुष्टि भी कर दी है।

दिल्ली पुलिस की टीम को जांच के दौरान कई चौंकाने वाले सबूत मिले हैं। अल्मोड़ा में बाबा पार्थसारथी से जुड़े मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस टीम ने उस गेस्ट हाउस का दौरा किया है, जहां बाबा छात्राओं के साथ ठहरा था और इसकी पुष्टि भी हो गई है। इस केस में तीन महिला सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें श्वेता शर्मा (एसोसिएट डीन), भावना कपिल (एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर) और काजल (सीनियर फैकल्टी) शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक इन तीनों ने पूछताछ में कबूल किया है कि उन्होंने बाबा के कहने पर ही छात्राओं पर दबाव बनाया, उन्हें धमकाया और सबूत नष्ट करने की कोशिश की।

पार्थसारथी का रवैया चौकाने वाला

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि ये तीनों महिलाएं छात्राओं को ‘अनुशासन’ और ‘समय की पाबंदी’ के नाम पर डराती-धमकाती थीं। इसके अलावा, बाबा के मोबाइल फोन से भी कुछ आपत्तिजनक सबूत मिले हैं। उसमें वह छात्राओं की योगा ग्रुप में शेयर की गई तस्वीरों पर अनुचित और अशोभनीय टिप्पणियां करता हुआ नजर आ रहा है। जांच अधिकारियों के मुताबिक, पार्थसारथी का रवैया बेहद चौंकाने वाला है। उसके चेहरे पर न तो किसी तरह की शर्मिंदगी है और न ही अपराधबोध। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आशंका जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में और बड़े खुलासे हो सकते हैं।

Categories

Recent Posts

Recent Posts