चौकी खरसिया में क्षेत्र के गुंडा बदमाश मोनू केशरी पर युवती दर्ज करायी दुष्कर्म की रिपोर्ट

रायगढ़ । दिनांक 17.08.2022 को पुलिस चौकी खरसिया में स्थानीय युवती द्वारा पुलिस चौकी खरसिसा के नई गुंडा सूची में दर्ज बदमाश मोनू केशरी पर शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण करने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है । युवती बताई कि मोनू केशरी पत्नि बनाकर रखूँगा कहकर बहला फुसलाकर इच्छा के विरुद्ध दिनांक 08.06.2022 की रात घर आकर शारिरिक संबंध बनाया । उसके बाद कई बार शारिरिक संबंध बनाया। अब मोनू केशरी शादी करने से इंकार कर रहा है । युवती के रिपोर्ट पर धारा 376 IPC के तहत दुष्कर्म का अपराध दर्ज कर चौकी प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक अमिताभ खांडेकर स्टाफ के साथ आरोपी की गिरफ्तारी के लिये दबिश दिया जा रहा है, आरोपी फरार है । आरोपी आनंद उर्फ मोनू केशरी निवासी गंज पीछे खरसिया के पूर्व अपराधिक रिकार्ड पर खरसिया पुलिस उसे जिला बदर करने की कार्रवाई करने प्रतिवेदन जिला दंडाधिकारी की ओर प्रेषित किया गया है

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज