छठ पूजा पर देशभर में चलेंगी रेलवे की 7000 से ज्यादा स्पेशल ट्रेन,पढ़े पूरी जानकारी

भोपाल:  छठ पूजा को लेकर प्रवासियों के घर लौटने का सिलसिला भी शुरू चुका है। ऐसे में स्टेशनों और ट्रेनों में भीड़ बढ़ने की संभावना रहती है। रेलवे ने इससे निपटने की तैयारी पहले से ही कर ली है। रेलवे ने आम यात्रियों के स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। भारी संख्या में यात्रियों के आवागमन को सुगम बनाने के लिए रेलवे ने देशभर में 7,296 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है।

इसके साथ ही छठ महापर्व की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने भोपाल मंडल से 28 ट्रेनों को संचालित करने का फैसला लिया है। यानी ये 28 ट्रेन छठ पूजा तक भोपाल मंडल से गुजरेगी। आपको बता दें कि रेलवे ने पिछले साल छठ पूजा पर 4500 ट्रेन चलाई थी। लेकिन इस बार यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पिछले साल से 2769 अधिक ट्रेनें संचालित करने का फैसला लिया है

 

छठ पूजा पर देशभर में चलेंगी रेलवे की 7000 से ज्यादा स्पेशल ट्रेन,पढ़े पूरी जानकारी

सबसे खास बात यह रही कि पिछले तीन दिनों के दौरान क्रमश: 136, 164 और 138 ट्रेनें पश्चिम-मध्य रेल जोन के भोपाल, जबलपुर व कोटा मंडलों से गुजरीं। रेल प्रशासन ने यात्रियों से कहा है कि वे आने वाले दिनों में चलने वाली स्पेशल ट्रेनों के हाल्ट आदि की विस्तृत जानकारी संबंधित रेलवे स्टेशन, रेल मदद 139 अथवा वेबसाइट्स के माध्यम से ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है।

Scroll to Top