छठ पूजा से पहले रेल यात्रियों को मिला बड़ा तोहफा! यहां से संचालित होगी एक और स्पेशल ट्रेन

Indian Railways राजस्थान: जयपुर/  इस त्योहारी सीजन में रेलवे ने यात्रियों की भीड़-भाड़ को देखा। आज रविवार को साबरमती से पटना के बीच स्पेशल ट्रेन संचालित करने का फैसला लिया गया है। खास बात यह है कि यह ट्रेन जयपुर द्वारा संचालित होगी।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार:-

साबरमती-पटना-साबरमती स्पेशल ट्रेन तीन नवंबर को शाम छह बजे साबरमती से रवाना होकर चार नवम्बर को तड़के सवा चार बजे जयपुर पहुंचेगी। दस मिनट ठहराव के बाद ट्रेन रवाना होकर मंगलवार सुबह दस बजे पटना पहुंचेगी।
पटना से यह ट्रेन मंगलवार दोपहर एक बजे रवाना होकर बुधवार शाम साढ़े पांच बजे जयपुर आ जाएगी। यहां दस मिनट के ठहराव के बाद गुरुवार सुबह साढ़े पांच बजे साबरमती आ पहुंचेगी। यह ट्रेन आवाजाही के दौरान जा मेहसाणा, पालनपुर, आबूरोड, अजमेर, गांधी नगर, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा समेत कई स्टेशनों पर रुकेगी।
Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज