बलरामपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना लगातार अपना कहर बरपा रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन लगातार सख्त कदम उठा रहा है. प्रदेश के कई जिलों में लॉकडाउन लगा दिया गया है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण बलरामपुर जिले में लॉकडाउन लगा दिया गया है. बलरामपुर कलेक्टर श्याम धावड़े ने लॉकडाउन को लेकर आदेश जारी किया है. जिले की सीमाओं को सील करने के आदेश दिए हैं.
कलेक्टर के मुताबिक प्रतिबंधों की समीक्षा की गई. वर्तमान में कोरोना वायरस पॉजिटिव प्रकरणों की संख्या में लगातार वृद्धि होने के कारण बलरामपुर-रामानुजगंज में सख्त प्रतिबंध लगाया गया है. कलेक्टर श्याम धावड़े ने के मुताबिक 14 अप्रैल से 25 अप्रैल की रात 12 बजे तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया है.