छत्तीसगढ़ के इस जिले में युवती की आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल करने की धमकी,आरोपी पर 40 हजार रुपये के डिमांड का आरोप

भिलाई) एजुकेशन हब और उद्योग नगरी भिलाई में एक हैरान कर देने वाला मामला उजागर हुआ हैं । यहाँ एक युवक पर एक युवती ने गंभीर आरोप लगाए हैं। बताया जा रहा हैं की आरोपी युवक पीड़ित युवती को लगातार परेशान कर रहा हैं। उसने इसकी शिकायत पुलिस से भी कर दी हैं।अब इस पूरे मामले के सामने आने के बाद तपीडिता ने इसकी शिकायत पुलिस से की हैं। आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट कराने युवती अपने परिजनों के साथ थाने पहुँच गई हैं। पूरा मामला 3 थाने भिलाई की हैं।

 

जानकारी के मुताबिक़ युवक के पास युवती की कथित तौर पर आपत्तिजनक तस्वीरें हैं। वह इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकियां दे रहा हैं। युवक पर आरोप हैं की उसने इसके एवज में पीड़िता से 40 हजार रुपये मांगे हैं।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज