छत्तीसगढ़ के के कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी..

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो गया है। पिछले दो दिनों से कई जिलों में लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है। रायपुर, रायगढ़, बिलासपुर के अलावा कई जिलों में गुरुवार की शाम से बारिश हो रही है। बिलासपुर में जलभराव हो गया है। बारिश के कारण जगह-जगह बिजली गोल हो रही है जिससे लोगों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने बड़ा अपडेट देते हुए बताया कि एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे तटीय पश्चिम बंगाल उड़ीसा तट के ऊपर स्थित है तथा इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।

 

इसके अगले दो दिनों तक आगे बढ़ते हुए झारखंड की ओर गमन करने की संभावना है। मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर जैसलमेर उदयपुर, रतलाम, सीधी, रांची, दीघा, उत्तर-पश्चिम बंगाल के ऊपर स्थित निम्न दाब के केंद्र और उसके बाद दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक स्थित है। आगे मौसम विभाग ने बताया कि छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आज भी भारी बारिश होने की संभावना है। बिलासपुर, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।