छत्तीसगढ़- मध्यप्रदेश को PM मोदी ने दी अच्छी खबर, अब इतने नए केंद्रीय विद्यालय खोलने की मिली मंजूरी

PM  Modi :  देश के प्रधानमंत्री मोदी सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी अच्छी खबर दी है.  अब पीएम मोदी की तरफ से दी गई यह सौगात मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में शिक्षा के क्षेत्र को नई ऊंचाई देगी. पीएम मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने 85 नए केंद्रीय विद्यालय स्थापित करने को मंजूरी दी है. इसमें से 11 केंद्रीय विद्यालय मध्य प्रदेश में और 4 केंद्रीय विद्यालय छत्तीसगढ़ में भी खोले जाएंगे. शिक्षा के क्षेत्र में मिली इस बड़ी सौगात को लेकर मधय प्रदेश के सीएम मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया है

Read More:Cg News: इस तारीख को छत्तीसगढ़ आएंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह , जानें क्या है? मिनट टू मिनट कार्यक्रम

छत्तीसगढ़ में  इन जिलों में खुलेंगे   नए केंद्रीय विद्यालय

कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स (सीसीईए) की बैठक में छत्तीसगढ़ में चार नए केद्रीय विद्यालय खोलने की मंजूरी मिली है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ में चार नये केन्द्रीय विद्यालय खोलने की मंजूरी पर पीएम मोदी का आभार जताया. उन्होंने बताया के केंद्र सरकार द्वारा ये स्वीकृत केंद्रीय विद्यालय मुंगेली, सूरजपुर, बेमेतरा और जांजगीर-चांपा जिले के हसौद में खोले जाएंगे.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री सीएम साय ने आभार जताते हुए कहा:-

छत्तीसगढ़ को मिले 4 नए केंद्रीय विद्यालय को लेकर सीएम साय ने पीएम मोदी का आभार जताते हुए कहा, “छत्तीसगढ़ में नये केन्द्रीय विद्यालय के प्रारंभ होने से राज्य के विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी. केन्द्रीय विद्यालय अभिनव शिक्षण पद्धति और नवीनतम अधोसंरचना को लेकर लोकप्रिय ह. छत्तीसगढ़ में इन विद्यालयों के प्रारंभ होने से प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण मिलेगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आज आर्थिक मामलों के मंत्रिमण्डल समिति द्वारा देशभर में 85 नए केंद्रीय विद्यालय (केवी) खोलने की मंजूरी दी गई है. इनमें से चार छत्तीसगढ़ को मिले हैं.”

मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जताया आभार

दरअसल,  कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स (सीसीईए) की बैठक में मध्य प्रदेश में 11 केंद्रीय विद्यालय खोलने की स्वीकृति मिली है.  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के लिये 11 केंद्रीय विद्यालय की सौगात देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की ओर से दी गई यह सौगात मध्यप्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र को नई ऊंचाई देगी.

Read More:Cg News: इस तारीख को छत्तीसगढ़ आएंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह , जानें क्या है? मिनट टू मिनट कार्यक्रम

मध्यप्रदेश के इन जिलों में खुलेंगे नए केंद्रीय विद्यालय?

मोदी कैबिनेट द्वारा मध्य प्रदेश में कुल 11 केंद्रीय विद्यालय खोले जाने की मंजूरी मिली है. ये केंद्रीय विद्यालय अशोक नगर जिला अशोक नगर , नागदा जिला उज्जैन, मैहर जिला सतना, तिरोड़ी जिला बालाघाट, बरघाट जिला सिवनी, निवाड़ी जिला निवाड़ी, खजुराहो जिला छतरपुर, झिनझारी जिला कटनी, सबलगढ़ जिला मुरैना, नरसिंहगढ़ जिला राजगढ़ और सेन्ट्रल अकादमी पुलिस अकादमी कान्हासैया जिला भोपाल में खोले जाएंगे.

Scroll to Top