छत्तीसगढ़ में अभी भी 40 जगहों पर छापेमारी जारी, 4 करोड़ रूपये बरामद

सीएम भूपेश बघेल ने पहले ही ED की छापेमारी को लेकर आशंका जाहिर की थी

CG News। छत्तीसगढ़ में अभी भी क़रीब 40 जगहों पर छापेमारी चल रही है। ये छापेमारी कलेक्टर रानू साहू, उनके पति जे पी मोर्या, समीर बिश्नोई और सुर्यकांत तिवारी समेत दूसरे कई आरोपियों पर कोयले पर ली जाने वाली रिश्वत मामले में चल रही है। अभी तक ₹4 करोड़ रूपये बरामद हुये है। वही रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के बाहर होने पर उनके सरकारी आवास को सील कर दिया गया है।

छत्तीसगढ़ में अभी भी 40 जगहों पर छापेमारी जारी, 4 करोड़ रूपये बरामद
छत्तीसगढ़ में अभी भी 40 जगहों पर छापेमारी जारी, 4 करोड़ रूपये बरामद

 

CG News उधर बिलासपुर में भाटिया ग्रुप, कारोबारी पवन अग्रवाल, रूपेश अग्रवाल और हेमंत जायसवाल के घर ईडी ने छापा मारा है। उल्लेखनीय है कि शराब कारोबार से जुड़ा है अमोलक सिंह भाटिया का परिवार। उनके दयालबंद स्थित दफ्तर में अधिकारियों की टीम जांच कर रही है। वहीं सड़क ठेकेदार पवन अग्रवाल, रूपेश अग्रवाल के हंसा विहार स्थित घर में ईडी की कार्रवाई जारी है। कोयला कारोबारी हेमन्त जायसवाल के मंगला चौक के पास स्थित मकान में भी ईडी की कार्रवाई चल रही है।

 

Also Read Ekaurtadka Breaking: गोवा के समंदर में मिग-29K क्रैश

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज