छत्तीसगढ़ में 100 रुपये किलो तक पहुंची टमाटर, जानिए कब तक मिलेगी राहत…

देश में इस साल मानसून(Mansoon) के साथ महंगाई भी आई है. टमाटर (Tomato)के दाम से देशभर में हाहाकार मच गया है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ में पहली बारिश के बाद टमाटर(Tomato) के भाव डबल हो गए है. कुछ दिन पहले टमाटर 50 रुपए किलो में बिक रहे थे. लेकिन पिछले 2 दिन से टमाटर 100 रुपए किलो में बिक रहे है. इस अचानक बढ़े टमाटर के दाम के बाद बाजार (Market)में बाकी सब्जियों के दाम भी बढ़ गए है. गोभी की कीमत भी 80 रुपए हो गए है. आखिर ये महंगाई अचानक बढ़ कैसे गई और महंगाई से राहत कब मिलेगी? चलिए आज आपको बताते है

टमाटर के साथ बाकी सब्जियों के दाम भी बढ़े

रायपुर के छोटे बाजार में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे है. टमाटर (Tomato)के साथ बिकने वाली सब्जियों के दाम भी अब बढ़ने लगे है. रायपुर(Raipur) में प्रति किलो के हिसाब से भिंडी 40, बैगन 50, गोभी 80,परवल 80 रुपए किलो में बिक रहे है. आम जनता अचानक बढ़ी महंगाई से परेशान है. क्योंकि कोई भी हरी सब्जी 40 रुपए से कम में नहीं मिल रहा है. पहले लोग सब्जी आधा से एक किलो लेकर जाते थे. लेकिन महंगाई के कारण अब एक पाव ले रहे है. कुछ लोगों ने तो कहा कि अब टमाटर ही नहीं खा रहे है. इतना महंगा टमाटर नहीं खरीद सकते.

Scroll to Top