छत्तीसगढ़ मैं माओवादियों ने मुखबिरी के शक में युवक का गला रेतकर किया हत्या….

CG News छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा-नारायणपुर जिले की सरहद पर माओवादियों ने एक युवक की हत्या कर दी है। हत्या के बाद शव को सड़क पर फेंक दिया है। बताया जा रहा है कि माओवादी युवक का अपहरण कर लिए थे। 2 दिनों तक अपने साथ जंगल में घुमाए। वहीं शुक्रवार की सुबह पुलिस मुखबिरी के शक में मौत की सजा दे दी। मामला मालेवाही थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, मृत युवक का नाम जयराम कश्यप है जो एरपुंड का रहने वाला था। 2 दिन पहले जयराम किसी काम से कचनार क्षेत्र में गया हुआ था। माओवादियों ने वहीं से उसका अपहरण कर लिया।फिर दो दिनों तक दंतेवाड़ा-नारायणपुर जिले के सरहदी इलाके में घुमाते रहे। जिसके बाद शुक्रवार की सुबह हत्या कर शव को मालेवाही चौक में फेंक दिया।

 

Also Read Gold Bond Scheme: मोदी सरकार बेचेगी सस्‍ता सोना, जानिए डिटेल्स..

 

CG News इस मार्ग से गुजर रहे ग्रामीणों ने शव देखकर इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे जवानों ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है। शव के पास से नीली स्याही में लिखा एक पर्चा भी मिला है। माओवादियों की अमादाई एरिया कमेटी ने हत्या की जिम्मेदारी ली है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज