छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट…

देश में एक बार फिर मानसून एक्टिव हो गया है। आज मध्‍य प्रदेश और बिहार के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है। बिहार के कुछ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में बादल गरजने और बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं। वहीं, दिल्‍ली-एनसीआर सहित, पंजाब, हरियाणा में रहने वाले लोगों के लिए बारिश का इंतजार करना पड़ सकता है। मौसम विभाग के अनुसार यहां पर सात या आठ सितंबर से यहां बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश तट के पास बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। मानसून ट्रफ का पश्चिमी छोर हिमालय की तलहटी के करीब है, यह वाराणसी, छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर और झरसगुड़ा से होकर गुजर रहा है। फिर दक्षिण-पूर्व की ओर कम दबाव वाले क्षेत्र के केंद्र तक जाता है, जिसके चलते यहां बारिश संभव है