CG News छत्तीसगढ़ के मौसम में बदले मिजाज के कारण ठंड का एहसास लोगों को होने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार, नवंबर के पहले सप्ताह से राज्य में ठिठुरन बढ़ जाएगी। उत्तर से आने वाली हवाओं के कारण राज्य के तापमान में गिरावट का दौर शुरू हो गया है। हालांकि लोगों के लिए राहत के बात ये है कि अभी राज्य में दिन के तापमान में कोई बदलाव नहीं हुआ है जिस कारण से लोगों को दिन में ठंड का एहसास नहीं हो रहा है।
वहीं, कई जिलों में रात में ठंड का असर ज्यादा दिखाई दे रहा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, इस साल राज्य में ठंड का असर पिछले साल की तुलना में अधिक देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें 1 नवंबर को क्यों सस्ता नहीं हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए कारण
CG News मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को राजधानी रायपुर सहित प्रदेश का मौसम शुष्क रहा। वहीं, गुरुवार को भी मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है। बुधावर को रायपुर में दिन का तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियम दर्ज किया गया है। जबकि न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री दर्ज हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही आउटर क्षेत्रों में ठंड का असर बढ़ा है। जिस कारण से लोगों ने गर्म कपड़े निकाल लिए हैं।