● *घर पर अवैध शराब बेचने की मिली थी सूचना, रेड कार्रवाई में 13 लीटर शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार*….
*रायगढ़* । आज दिनांक 28.01.2022 को थाना प्रभारी छाल उप निरीक्षक प्रवीण मिंज के नेतृत्व में आरक्षक अशोक चौहान एवं हरेन्द्रपाल सिंह द्वारा ग्राम कुडेकेला में शराब रेड कार्रवाई किया गया । थाना प्रभारी एसआई मिंज को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांव का महेश दास महंत घर पर अवैध रूप से महुआ शराब की बिक्री करता है । थाना प्रभारी द्वारा स्टाफ व गवाहों को साथ लेकर महेश दास महंत के घर के सामने जाकर तलब किया गया जिससे अवैध शराब बिक्री के संबंध में पूछताछ करने पर शराब बेचना स्वीकार कर घर से 10 लीटर व 5 लीटर वाली जरकिन लाकर पेश किया जिसमें 13 लीटर महुआ शराब मिला । *आरोपी मुकेशदास महंत पिता बीजू दास महंत उम्र 28 वर्ष साकिन कुडेकेला* से *13 लीटर महुआ शराब कीमती 1300 रूपये* का जप्त कर आरोपी पर धारा 34(2)59(क) छत्तीसगढ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है ।