जंगली हाथी ने 60 वर्षीय बुजुर्ग को पटक-पटक कर मार डाला

CG Newsछत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में हाथी ने बुजुर्ग की पटक-पटककर हत्या कर दी। घटना के वक्त बुजुर्ग अपनी झोपड़ी में सो रहा था। उसी दौराान हाथी ने उसे अपनी सूंड से खींचकर बाहर निकाला और मार दिया है। मामला मैनपुर वन परिक्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि यहां कई दिनों से 33 हाथियों का दल घूम रहा है।

जानकारी के मुताबिक, मैनपुर से लगभग 10 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत जिडार के आश्रित गांव सिहार में पहाड़ी किनारे झोपड़ी बनाकर गंगाराम रहता था। रोज की तरह वह गुरुवार रात को भी खाना खाकर झोपड़ी में सो गया था। इसी दौरान शुक्रवार सुबह यह घटना हुई थी। सुबह गांव के लोग वहां पहुंचे तब उन्होंने बुजुर्ग की लाश देखी थी। इसके बाद वन विभाग को इस बात की सूचना दी गई थी।

Also Read शुरू हो रहे हैं पितृपक्ष, भूल से वी ना करें ये सब काम

CG News खबर मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। तब टीम ने देखा कि बुजुर्ग का शव घर से दूर पड़ा हुआ है। झोपड़ी को भी तोड़ दिया गया था। जिसे देखकर ये अनुमान लगाया गया है कि हाथी ने उसे झोपड़ी से निकालकर मारा है। उधर, वन विभाग के एसडीओ राजेंद्र प्रसाद सोरी भी घटनास्थल पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि इन दिनों यहां 33 हाथियों का दल घूम रहा है। उसी में से एक हाथी अपने दल से बिछड़ गया है। उसी हाथी ने बुजुर्ग की जान ली है। परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज