देश में सस्ती एसयूवी की डिमांड बढ़ती देखते हुए बाकी कंपनियां भी ग्राहकों को लुभाने की कोशिश में जुटी हैं. कार निर्माता Renault India ने अपने Kiger सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को अपडेट किया है. कंपनी ने Kiger के मिड वेरिएंट RXT(O) को कई नए फीचर्स के साथ अपडेट किया है. खास बात है कि इस वेरिएंट की कीमत 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. कंपनी ने इस वेरिएंट को फीचर लोडेड बनाया है. इस सस्ती एसयूवी का मुकाबला ना सिर्फ टाटा पंच से माना जा सकता है, बल्कि यह नेक्सॉन और ब्रेजा जैसी बड़ी कारों को भी टक्कर देती है.
91 हजार तक का फायदा
Renault Kiger 2023इसके अलावा, कार निर्माता RXZ वेरिएंट पर 91,000 रुपये तक के लाभ भी दे रही है. बेनिफिट्स में 10 हजार रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 12 हजार रुपये तक की कॉर्पोरेट छूट शामिल है. इसके अलावा, ग्राहक Kiger के RXZ वेरिएंट पर 49,000 रुपये तक के लॉयल्टी बोनस का भी लाभ उठा सकते हैं.