जवान’ ने बनाया नया इतिहास, 6 दिनों में 600 करोड़ क्लब में हुई शामिल

6शाहरुख खान की ‘जवान’ ने भारत में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में तहलका मचा रहा ही है। शाहरूख खान की जवान हर दिन बॉक्स आफिस पर नए रिकार्ड अपने नाम कर रही है। अब तक जवान का अगर वर्ल्डवाइड कलेक्शन देखें तो पांचवें दिन 575.80 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं छठे दिन फिल्म की कमाई 600 करोड़ के पार पहुंच गई है जो एक बड़ी उपलब्धि है।

Jawan Worldwide Collection Day 6:वहीं जवान की भारत में कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक जवान ने रिलीज के छठे दिन 26.7 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इसके बाद फिल्म की कुल 6दिनों की कमाई 347.58 करोड़ रुपये हो गई है। बता दें कि जवान को 7 सितंबर को सिनेमा घरों में रिलीज किया गया था जो कि एटली के डायरेक्शन में बनी है। यह फिल्म 300 करोड़ के भारी- भरकम बजट में बनी है और 6 दिन में ही फिल्म ने अपना कॉस्ट निकाल लिया है।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज