जानिए बीपी कंट्रोल करने के लिए घरेलू टिप्स, स्किन भी करता है ग्लो

Drumstick अच्छे हेल्थ के लिए जरूरी है कि हम जो भोजन ले रहे हैं वो ज्यादा हेल्दी हो और हमारी जीवनशैली ठीक हो. डॉक्टर हमेशा हरी सब्जियों को भोजन में शामिल करने की सलाह देते हैं. हरी सब्जियां हमारे लिए बेहद फायदेमंद साबित होती हैं. ऐसी ही एक सब्जी है सहजन. आयुर्वेद में सहजन के बहुत लाभकारी बताया गया है. सहजन के पेड़ से लेकर फूल तक का इस्तेमाल औषधि के तौर पर किया जाता है. सहजन के कुछ अच्छे इस्तेमाल यहां बताए गए हैं जिनसे आपको बीपी से लेकर बाल झड़ने तक की समस्या में फायदा मिलेगा. आपको बता दें कि सहजन को मूंगे की फली या ड्रम बीन्स के नाम से भी जाना जाता है.

 

जानिए बीपी कंट्रोल करने के लिए घरेलू टिप्स,  स्किन भी करता है ग्लो
जानिए बीपी कंट्रोल करने के लिए घरेलू टिप्स, स्किन भी करता है ग्लो

सहजन के हैं कई फायदे

 

बीपी के मरीजों के लिए सहजन का सेवन फायदेमंद साबित होता है. इसे खाने से बॉडी का एनर्जी लेवल मेंटेन रहता है. सजहन का तेल स्किन पर लगाने से स्किन ग्लो करती है. सहजन एंटीऑक्सीडेंट्स गुणों से भरपूर होता है. इसके पेस्ट को स्किन पर लगाने से स्किन जवां बनी रहती है. फोलिक एसिड और अमीनो एसिड सहजन में काफी मात्रा में पाया जाता है.

 

ऐसे करें इस्तेमाल

 

अगर आप झड़ते बालों की समस्या के परेशान हैं तो सहजन आपको इस समस्या से छुटकारा दिला सकता है. सबसे पहले सहजन की पत्तियों को सूखा लें फिर उसका पाउडर बना लें. इसके बाद उसका पेस्ट बालों में लगाएं. सहजन के पेस्ट में अगर दही के साथ आंवलें का पाउडर मिला लेंगे तो ये और असरदार साबित होगा. अब बने हुए पेस्ट को 30 मिनट के लिए बालों में लगाएं और हल्का मसाज करें.

Also Read Today Horoscope: जाने कैसा रहेगा आपका दिन, पढ़े अपना राशिफल

स्किन की रौनक बढ़ाएगा सहजन का तेल

Drumstick लोग की स्किन ड्राई होकर फटने लगती है जिससे वो काम उम्र में भी उम्रदराज दिखने लगते हैं. सहजन का तेल ड्राई स्किन वालों के लिए किसी रामबाण औषधि के जैसा है. सहजन के बीज का तेल ड्राई स्किन की समस्या से निजात देता है. इनमें फोलिक एसिड और एमिनो एसिड भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो स्किन को हाईड्रेटेड रखता है.

1 thought on “जानिए बीपी कंट्रोल करने के लिए घरेलू टिप्स, स्किन भी करता है ग्लो”

Comments are closed.

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज