जेपीएल तमनार भेजे गये कोयले में ट्रेलर ड्राइवर पूंजीपथरा के ग्राम पाली पास किये मिलावट

Raigarh News। #पूंजीपथरा पुलिस द्वारा अच्छे गुणवत्ता के कोयला पर मिलावट कर कम्पनियों में खराब कोयला पहुंचाने वाले दो ट्रेलर वाहन के चालकों को धोखाधड़ी के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

● *ट्रांसपोर्ट कंपनी का कर्मचारी थाना पूंजीपथरा में चार ट्रेलर ड्रायवर पर दर्ज कराया धोखाधड़ी की रिपोर्ट*…..

● *एसईसीएल के छाल खदान से जेपीएल तमनार भेजा गया था जी-15 ग्रेड का कोयला*…..

● *दो आरोपी ट्रेलर ड्रायवर गिरफ्तार, चारों वाहनों को जप्त की पूंजीपथरा पुलिस*….

● *वाहन स्वामी और कोल ट्रेडिंग कम्पनी भी संदेह के दायरे में #पूंजीपथरा पुलिस कर रही जांच*…..

जेपीएल तमनार भेजे गये कोयले में ट्रेलर ड्राइवर पूंजीपथरा के ग्राम पाली पास किये मिलावट
जेपीएल तमनार भेजे गये कोयले में ट्रेलर ड्राइवर पूंजीपथरा के ग्राम पाली पास किये मिलावट

 

ट्रांसपोर्ट कम्पनी जी.एम. रोड लाईन के मुंशी सद्दाख खान पिता मरहुम सफर खान उम्र 26 वर्ष निवासी खरसिया *दिनांक 04.09.2022 को थाना पूंजीपथरा में* आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि ट्रांसपोर्ट कम्पनी को जे.पी.एल. के तरफ से एस.ई.सी.एल छाल कोयला खदान से जी -15 ग्रेड का कोयला ट्रांसपोटिंग का डीओ मिला है । दिनांक 02.09.2022 को वाहन कमांक CG13LA4800 का चालक मुकेश, CG13LA4798 का चालक उदय कुमार, CG13UA4796 का चालक चंदन सिंह और वाहन क्रमांक CG12AZ3290 का चालक दीपक सिंह , उक्त चारों वाहन में एस.ई.सी.एल. छाल खदान से जी -15 ग्रेड का कोयला जे.पी.एल. के लिए निकले थे । दिनांक 03.09.2022 को जेपीएल के सुक्युरिटी से जानकारी मिली कि चारों वाहन के चालक द्वारा कोयला को जेपीएल तमनार न ले जाकर रात में ग्राम पाली के पास कोयला का हेरा फेरी ( अल्टी पल्टी ) कर निकले हैं । चारों ट्रेलर वाहन के चालक पर थाना पूंजीपथरा में धोखाधड़ी का नामजद अपराध पंजीबद्ध कर जेपीएल सुक्युरिटी सुपरवाइजर के निशानदेही पर चारों ट्रेलर वाहन को जप्त कर थाना पूंजीपथरा लाया गया । पूंजीपथरा पुलिस द्वारा *आरोपी (1) ट्रेलर वाहन क्रमांक CG13UA4796 के चालक चंदन कुमार यादव पिता कैलाश यादव उम्र 25 साल निवासी रेगनिया थाना छतरपुर जिला पलामू झारखंड हाल मुकाम जी.एम. रोड लाइन कार्यालय खरसिया जिला रायगढ़ (छ.ग.) (2) वाहन क्रमांक CG12AZ3290 के चालक दीपक सिंह पिता अधराम सिंह गोड़ उम्र 19 साल निवासी बरहपान थाना बैडहन जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश हाल मुकाम जीएम रोड लाइंस कार्यालय खरसिया* को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । ट्रेलर वाहन कमांक CG13LA4800 का चालक मुकेश तथा वाहन क्रमांक CG13LA4798 का चालक उदय कुमार फरार है जिनकी पतासाजी की जा रही है

Also Read  पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले पिता-पुत्र गिरफ्तार, भेजे गये रिमांड पर

Raigarh News पूंजीपथरा पुलिस द्वारा वाहन स्वामी एवं कोल ट्रेडिंग कंपनी की भूमिका की जांच की जा रही है । थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक के.के.सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक विजय कुमार एक्का, एएसआई आशिक रात्रे, प्रधान आरक्षक अमित तिर्की, प्रधान आरक्षक राधेश्याम कमाल, आरक्षक विद्या सिदार और आरक्षक कल्याण सिंह की अहम भूमिका रही है ।

2 thoughts on “जेपीएल तमनार भेजे गये कोयले में ट्रेलर ड्राइवर पूंजीपथरा के ग्राम पाली पास किये मिलावट”

  1. Pingback: मोटर सायकल पर गांजा ला रहा युवक गिरफ्तार - Raigarh news

  2. Pingback: महिलाओं के कल्याण और विकास के लिए छत्तीसगढ़ सरकार प्रतिबद् - CG News

Comments are closed.

Scroll to Top