Tunisha Sharma Suicide: तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) सुसाइड केस को लेकर एक्ट्रेस की मां वनिता शर्मा ने बड़ा खुलासा किया है. वनिता शर्मा (Vanita Sharma) ने तुनिषा के बॉयफ्रेंड शीजान पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो ड्रग्स लेता था. यहां तक कि वो तुनिषा को उर्दू भी सिखा रहा था. जहां एक ओर तुनिषा की मां ने शीजान पर ड्रग्स का सेवन करने का आरोप लगाया तो वहीं मामा पवन शर्मा ने कहा कि शीजान से जब से संपर्क में तुनिषा आई थीं तब से वो काफी ज्यादा बदल गई थीं. यहां तक कि तुनिषा हिजाब तक पहनने लगी थीं.
डिप्रेशन में आ गई थीं तुनिषा
इसके साथ ही तुनिषा (Tunisha Sharma) की मां ने कहा- ‘शीजान से ब्रेकअप के बाद तुनिषा डिप्रेशन में आ गई थीं. तुनिषा ने फांसी का कदम शीजान के उकसाने के बाद उठाया.’ तुनिषा की मौत के बाद जहां उनकी मां वनिता ने तुनिषा को लेकर कई खुलासे किए तो वहीं पुलिस के हाथ तुनिषा के हाथ का लिखा नोट मिला है. इस नोट में तुनिषा ने शीजान के प्रति अपनी फीलिंग्स शेयर करते हुए लिखा था- ‘वो मुझे को-स्टार के रूप में पाकर धन्य है. इसके साथ ही इस खत पर हॉर्ट वाला आइकन बना हुआ है.’
खोजबीन में जुटी पुलिस
Tunisha Sharma Suicide इस बीच पुलिस को छानबीन में तुनिषा (Tunisha Sharma) और शीजान की चैट मिली है. इस चैट से पुलिस को पता चला कि मौत से चंद मिनट पहले तक तुनिषा ने आखिरी बार जिस शख्स से बात की थी वो शीजान ही था. हालांकि पुलिस लगातार शीजान से इस चैट को लेकर कई सवाल पूछ रही है लेकिन वो सवाल सुनते ही रोने लगता है और सवाल का जवाब देने से बचता नजर आता है. आपको बता दें, तुनिषा ने 24 दिसंबर को टीवी सीरियल के मेकअप रूम में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी.