जबलपुर के कटंगी थाना बस स्टैंड के समीप जबलपुर दमोह मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर है जिसे इलाज के लिए जबलपुर के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
दरअसल कटंगी थाना क्षेत्र के ग्राम जटासी के रहने वाले रितेश चक्रवर्ती और अरविंद चक्रवर्ती किस काम से कटंगी आए हुए थे। तभी घर वापिस जाने के दौरान पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी जिसमें 26 वर्षीय रितेश चक्रवर्ती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अरविंद चक्रवर्ती गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं बाइक सवार युवकों को कुचलने के बाद चालक ने ट्रक को रोका नहीं और मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ट्रक की तलाश करने में जुटी है।