अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला फिलाडेल्फिया का है. जहां बेखौफ अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी है. जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. आनन-फानन में उसे एक व्यक्ति ने अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. प्राधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी.
Washingtonप्राधिकारियों मे बताया कि प्राधिकारियों ने बताया कि पुलिस को तीन लोगों के शव मिले हैं. हालांकि मरने वाले के नाम जारी नहीं किये गये हैं. पुलिस को घटनास्थल पर एक बंदूक भी मिली है. फिलहाल पता नहीं चल पाया है कि किस वजह से फायरिंग की गयी. इस घटना में कितने लोग शामिल थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तार नहीं हुई है