थम नहीं रही गोलीबारी की घटना; हमले में आठ लोगों की मौत, 10 घायल…

गोलीबारी म्लाडेनोवाक के पास उस समय हुई, जब हमलावर ने चलती गाड़ी से स्वचालित हथियार से गोलियां चलाईं। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस हमलावर की तलाश कर रही है।

तीन मई को हुई थी स्कूल में गोलीबारी

 

Serbia Shootingदरअसल, तीन मई को सर्बिया के एक स्कूल में एक किशोर छात्र द्वारा गोलीबारी करने की खबर आई थी। गोलीबारी सेंट्रल बेलग्राड के व्लादिस्लाव रिबनिकर स्कूल में यह घटना बुधवार सुबह करीब 9 बजे हुई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपी स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ने वाला छात्र था, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। आरोपी 14 साल का किशोर है, जिसने अपने पिता की बंदूक से अन्य छात्रों पर गोलीबारी की थी। घटना में पांच लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर है।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज