South Delhi साउथ ईस्ट दिल्ली के पुल प्रहलाद पुर थाना इलाके में गहरे गड्ढे में डूबने से तीन नाबालिग बच्चों की मौत | राजधानी दिल्ली के पुल प्रहलादपुर थाना इलाके में एक पार्क में बने गहरे गड्ढे में 3 बच्चों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि खानपुर जेजे कॉलोनी के रहने वाले कुछ बच्चे आज दोपहर गड्ढे में भरे बारिश के पानी में नहाने गए थे. नहाने के दौरान 3 बच्चे ट्यूब में पुलिस ने तीनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. पुलिस के मुताबिक आज दोपहर पुलिस को सूचना मिली थी कि पुल पहलाद पुर थाना इलाके के तुगलकाबाद स्थित काया माया पार्क में कुछ बच्चे नहाने के दौरान डूब गए हैं. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया काफी मशक्कत के बाद 3 बच्चों को गड्ढे से निकालकर पास के मजीदिया अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. मृतक बच्चों की पहचान ऋषभ 13 वर्ष पीयूष 16 वर्ष व पीयूष 13 वर्ष के रूप में हुई है. तीनों बच्चे खानपुर जेजे कॉलोनी के रहने वाले हैं पुलिस ने बताया कि आज दोपहर लगभग आधा दर्जन बच्चे गड्ढे में भरे बारिश के पानी में नहाने आए थे. नहाने के दौरान हादसा हो गया.