दूल्हे के सामने ही प्रेमी ने किया दुल्हन के साथ ऐसा काम, सब रह गए हैरान, फिर

premi ne dulhe ke samne dulhan ke sath kiya aisa kam इन दिनों देश में शादियों के सीजन चल रहे हैं और ऐसे में सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो देखने को मिलते रहते है। खासकर दूल्हा दुल्हन का वीडियो सोशल मीडिया पर मौजूद है। ऐसा ही एक मामला इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक आशिक ने दूल्हे के सामने ही दुल्हन की मांग भर देता है

बताया जा रहा है कि खूटरा बेरीटांड के बुधन राम की बेटी प्रीति कुमारी की शादी कटकमदाग प्रखंड के बनहे गांव निवासी सागर कुमार के साथ तय थी। तय समय पर सागर बारात लेकर प्रीति के घर पहुंचा। प्रीति के पिता बुधन राम ने बताया कि रात में जैसे ही बराती घर पहुंचे।

Hazaribaghनाश्ते के बाद वरमाला का कार्यक्रम चल रहा था। दूल्हा दुल्हन एक दूसरे के गले में वरमाला डाल कर मिठाई खिला रहे थे। इसी क्रम में प्रीति का प्रेमी सनी अचानक स्टेज पर पहुंचा और दूल्हे, बारातियों के सामने ही प्रीति के मांग में सिंदूर भर दिया। जिसके बाद बरातियों के बीच भगदड़ मच गई। वहीं दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई। इसके बाद दूल्हा बिना दुल्हन लिए वापस लौट गया। लोगों ने जनप्रतिनिधियों से बातचीत के बाद प्रीति और सनी की शादी करा दी।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज