कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है. एक बार फिर से कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों को लेकर कई देश पाबंदियां बढ़ाने लगे हैं. कई देशों ने अपने कोरोना से ज्यादा प्रभावित शहरों में पूरी तरह से लॉकडाउन तक लगा दिया है. भारत की बात करें तो यहां भी ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देश के कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू जैसी पाबंदियां बढ़ने लगी हैं. इस वैरिएंट के रोज नए लक्षण भी सामने आ रहे हैं. वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके लोगों में भी ओमिक्रॉन के लक्षण देखने को मिले हें. आइये आपको बताते हैं ओमिक्रॉन के लक्षणों और इससे बचाव के बारे में…
पूरी दुनिया में बढ़ रहे ओमिक्रॉन के मामले
WHO की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि एक हफ्ते के अंदर दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के मामलों में 11 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ओमिक्रॉन के कारण जन्मे जोखिम को ‘बहुत अधिक’ बताया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने माना है कि कई देशों में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों के पीछे ओमिक्रॉन ही वजह है. ये डेल्टा को भी पछाड़ चुका है. सबसे चिंता की बात यह है कि कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट दो से तीन दिन में ही संक्रमण के मामले डबल कर रहा है.
भारत में 750 से ज्यादा ओमिक्रॉन के मामले
भारत में भी ओमिक्रॉन का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक देश में ओमिक्रॉन के मामले 780 का आंकड़ा पार कर चुके हैं. देश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 77,002 हैं.
देश के कई राज्यों में बढ़ी पाबंदियां
बीते दो दिनों में दिल्ली में कोरोना के साथ ही ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़े हैं. संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में नाइट कर्फ्यू के साथ ही कई तरह की पाबंदियां बढ़ा दी गई हैं. अगर कोरोना संक्रमण के मामले ऐसे ही बढ़ते रहे तो पाबंदियां भी बढ़ा दी जाएंगी. दिल्ली नहीं कई राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है.
साउथ अफ्रीका की एक्सपर्ट ने कही थी ये बात
साउथ अफ्रीका में मेडिकल एसोसिएशन की चेयरपर्सन डॉ. एंजेलिक कोएट्ज़ी ने ओमिक्रॉन के शुरुआती दौर में कहा था कि इससे संक्रमित मरीजों में ज्यादा गंभीर लक्षण नहीं पाए गए थे. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी ये बात दोहराते हुए कहा था कि था कि ओमिक्रॉन, कोरोना के डेल्टा वैरिएंट की तुलना में कम घातक है.
गले में खराश की शिकायत ज्यादा
डॉक्टर कोएट्जी ने बताया था कि ओमिक्रॉन संक्रमित मरीजों ने गले में दर्द की जगह ‘खराश’ होने की शिकायत की थी. ओमिक्रॉन का यह असामान्य है. उन्होंने कहा था कि टेस्ट के बिना इसे भांप पाना नामुमकिन है.
ओमिक्रॉन संक्रमित मरीजों ने की ये शिकायत
दक्षिण अफ्रीका के स्वास्थ्य विभाग के जनरल प्रैक्टिशनर डॉ. उनबेन पिल्ले ने ओमिक्रॉन के नए लक्षण के बारे बताया था. उन्होंने कहा था कि ओमिक्रॉन संक्रमित कुछ मरीजों ने रात में बहुत पसीना आने और शरीर में ज्यादा दर्द की शिकायत की थी