नाइट क्लब में आग लगने से 8 लोगों की दर्दनाक मौत…

कंबोडिया की राजधानी नोम पेन्ह में एक निर्माणाधीन मनोरंजन क्लब में आग लगने से मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है। नगर निगम के एक पुलिस प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। नोम पेन्ह नगर पुलिस के प्रवक्ता सैन सोक सेहा ने रविवार को शिन्हुआ को बताया, “रविवार सुबह जली हुई नाइट क्लब इमारत में दो और शव पाए गए, जिससे मृतकों की कुल संख्या आठ (छह पुरुष और दो महिलाएं) हो गई। ये सभी श्रमिक थे।”

उन्होंने कहा, “डॉक्टरों की फॉरेंसिक जांच के अनुसार, आठ लोगों की मौत दम घुटने से हुई।” सेइहा ने बताया कि राजधानी के तुओल कॉर्क जिले में नाइट क्लब की पांचवीं मंजिल पर शनिवार शाम को आग लग गई, जब पीड़ित इमारत के आंतरिक हिस्सों का नवीनीकरण कर रहे थे।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज