परिणीति चोपड़ा ने शेयर की मालदीव वेकेशंस की झलक, बिगिनी शूट करवाती नजर आईं एक्ट्रेस

Parineeti Chopra: कोड नेम तिरंगा’ का टीजर रिलीज होने के बाद परिणीति चोपड़ा की जमकर तारीफ हुई. एक्ट्रेस की ये पहली एक्शन मूवी है. फिल्म के लिए परिणीति ने खूब मेहनत की है. फिल्म में परिणीति के साथ हार्डी संधू नजर आएंगे. फिल्म का टीजर रिलीज होने के बाद एक्ट्रेस मीलदीव में छुट्टियां मनाने चली गई हैं.

 

परिणीति चोपड़ा ने शेयर की मालदीव वेकेशंस की झलक, बिगिनी शूट करवाती नजर आईं एक्ट्रेस
परिणीति चोपड़ा ने शेयर की मालदीव वेकेशंस की झलक, बिगिनी शूट करवाती नजर आईं एक्ट्रेस

मालदीव से परिणीति ने कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर की. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस बीच पर बैठी हैं. परिणीति चोपड़ा ने नियॉन कलर की बिकनी पहनी हुई है. तस्वीरें शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा, बिगनी शूट. तस्वीरों में एक्ट्रेस रेत पर बैठकर काफी ग्लैमरस तरीके से पोज देते हुए दिखाई दीं. परिणीति के इंस्टा पर फोटो डालते ही फैंस का जमावड़ा लग गया.

 

Also Read आईजी रतनलाल डांगी ने पुलिस अधीक्षकों को दिया निर्देश.. वाहन चेकिंग के दौरान परिवार सहित जाने वालों को परेशानी ना हो, वाहन चालक भी लाठी डंडा ना रखें और ना नशा करें

Parineeti Chopra परिणीति चोपड़ा के कैप्शन ने यशराज मुखाटे के गाने की याद दिलाता है. जो कुछ दिनों पहले काफी वायरल हुआ था

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज