पुलिस चौकी कनकबीरा की कार्यवाही से बोलेरो वाहन में की जा रही शराब तस्करी विफल…..सरायपाली से सारंगढ़ लाई जा रही थी महुआ शराब, बोलेरो वाहन समेत 20 लीटर महुआ शराब की जप्ती…..

Raigarh होली त्यौहार में अवैध बिक्री के लिये शराब संग्रहण को देखते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा सभी थाना, चौकी प्रभारियों को सतर्क रहते हुए मुखबिर लगाकर कार्यवाही करने दिशा निर्देशित किया गया है, निर्देशों पर अवैध शराब तस्करी रोकने पुलिस चौकी प्रभारी कनकबीरा उप निरीक्षक गिरधारी साव द्वारा सतत चौकीक्षेत्र के ग्रामों का भ्रमण किया जा रहा है व सभी गांवों में मुखबिर तैनात कर जुआ, शराब आदि अवैध क्रियाकलापों की सूचना देने हिदायत दिया गया है । इसी क्रम में दिनांक 25.03.2021 की रात्रि चौकी प्रभारी के सक्रिय मुखबिर द्वारा उन्हें सूचना दिया गया कि एक बोलेरो वाहन में चालक सरायपाली से महुआ शराब लेकर सारंगढ़ जाने के लिये निकला है, सूचना पर कार्यवाही के लिये चौकी प्रभारी उप निरीक्षक गिरधारी साव अपने थाने के प्रधान आरक्षक सहदेव सिंह चौहान, अजय मिश्रा आरक्षक उत्तरा सिदार , भुवनेश्वर सिदार, परमानंद निषाद को एलर्ट कर चौकी के सामने मेन रोड़ पर नाकेबंदी किये, शातिर शराब तस्कर रात के अंधेरे में शराब पार करने की फिराक में था, रात्रि करीब 23.00 बजे चौकी स्टाफ द्वारा मुखबिर द्वारा बताये गये बोलेरो वाहन क्रमांक CG 13 C- 7211 को रोका गया । चौकी प्रभारी द्वारा वाहन में मौजूद व्यक्ति राजकुमार निषाद पिता जोहनलाल निषाद उम्र 35 साल निवासी पलसापाली थाना सरायपाली जिला महासमुंद से पूछताछ कर वाहन की तलाशी लिये । वाहन में 10-10 लीटर क्षमता वाली दो सफेद रंग की प्लास्टिक जरकिन में महुआ शराब 20 लीटर कीमती 2,000 रूपये रखा हुआ था, शराब परिवहन के संबंध में पूछताछ करने पर चालक कोई तर्कसंगत जवाब नहीं दे पाया । चौकी प्रभारी द्वारा अवैध महुआ शराब 20 लीटर व परिवहन में प्रयुक्त बोलेरो वाहन क्रमांक CG 13 C- 7211 कीमती 3 लाख रूपये को जप्त कर आरोपी राजकुमार निषाद के विरूद्ध धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top