पेट की दिक्कतों के लिए होने पर करें ये घरेलू उपचार, पाचन और जलन की दिक्कतें होती है दुर

Health Tips पेट की परेशानी होना आम है. कभी पेट मौसम की वजह से खराब होता है तो कभी खराब और दूषित खाने की वजह से. पेट की दिक्कत होने पर बार-बार दवाइयां लेना सेहत के लिए नुकसानदायी साबित हो सकता है. इससे हमारी परेशानी और ज्यादा बढ़ सकती है. हम घर पर कुछ ऐसे हेल्दी ड्रिंक्स बना सकते हैं, जिन्हें रोज पीने से पेट की तमाम दिक्कतें दूर हो जाएंगी.

पेट की दिक्कतों के लिए  होने पर करें ये घरेलू उपचार, पाचन और जलन की दिक्कतें होती है दुर
पेट की दिक्कतों के लिए होने पर करें ये घरेलू उपचार, पाचन और जलन की दिक्कतें होती है दुर

सौंफ और तुलसी की चाय 

उबलते हुए पानी में सौंफ और तुलसी के पत्ते डालकर सौंफ की चाय बनाई जाती है. सौंफ पेट की जलन दूर करने में असरकारी है. सौंफ और तुलसी की चाय में फायबर और एंटी ऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं जो पाचन को बेहतर बनाते हैं. सौंफ की चाय में मौजूद एंजाइम्स शरीर में पोषक तत्वों को अच्छे से अब्जॉर्व करने में मदद करते हैं. सौंफ की चाय रोज पीने से गैस, अपच और कब्ज की परेशानी दूर हो जाती है.

 

दही और काला नमक

दही न्यूट्रिएंट्स से भरपूर होता है. दही में प्रो बायोटिक्स होते हैं जो पाचनतंत्र को बेहतर बनाते हैं. दही में गुड बैक्टीरिया पाए जाते हैं, जो पाचन तंत्र में को हेल्दी बनाते हैं. दही ठंडा होता है इसे पीने से पेट में जलन की दिक्कत दूर हो जाती है. दही पाचन के लिए फायदेमंद माना जाता है. पेट में परेशानी होने पर दही में काला नमक और जीरा डालकर पीना फायदेमंद माना जाता है.

 

नींबू की चाय

नींबू पाचन के लिए बहुत फायदेमंद है. अगर पानी में नींबू, तुलसी के पत्ते और कैरम सीड्स को साथ उबालकर चाय बनाई जाये, तो ये बहुत फायदेमंद होती है. नींबू की ये चाय पाचन बेहतर बनाने के साथ-साथ इम्यूनिटी भी बढ़ाती है.

Also Read Brahmastra ने पहले दिन वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ा

अदरक और काली मिर्च की चाय

Health tips अदरक हमारी रोज की चाय में शामिल होता है. अदरक में एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे कई गुण मौजूद होते हैं जो पाचन के लिए फायदेमंद हैं. अदरक की चाय गैस की परेशानी दूर करने में असरकारी है. पाचन को ध्यान में रखते हुए अगर चाय बनाते हैं तो इसमें अदरक के साथ शहद और काली मिर्च भी डाल सकते हैं.

Scroll to Top