प्राण प्रतिष्ठा से पहले सामने आई रामलला की पहली झलक

अयोध्या। प्राण प्रतिष्ठा से पहले रामलला की पहली झलक सामने आई है। आपको बता दें कि इस समय पूरा देश राम मय हो गया है। चारों तरफ श्री राम के आगमन से रामभक्त उत्साह के माहौल में डूबे हुए हैं। बता दें कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले आज शाम पूरे विधि विधान से श्री रामलला के विग्रह को नवनिर्मित भव्य मंदिर के गर्भगृह में विराजमान कर दिया गया है। वहीं रामलला की पहली तस्वीर सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। तस्वीर में रामलला गर्भगृह में बालस्वरूप में नजर आ रहे हैं।

https://twitter.com/intent/tweet?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1748245615803543593%7Ctwgr%5E0462ee0dcba5c601482994c3c6e7548774d8fce8%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.ibc24.in%2Futtar-pradesh%2Fayodhya%2Fthe-first-picture-of-ram-lalla-went-viral-on-social-media-as-soon-as-it-appeared-2325661.html&in_reply_to=1748245615803543593

बताया जा रहा है कि रामलला की यह मूर्ति मैसूर स्थित मूर्तिकार अरुण योगीराज द्वारा बनाई गई। 51 इंच की रामलला की मूर्ति को कल रात मंदिर में लाया गया था। प्रतिष्ठा समारोह से जुड़े पुजारी अरुण दीक्षित ने मीडिया को बताया कि भगवान राम की मूर्ति को दोपहर में वैदिक मंत्रोचार के बीच गर्भ गृह में रखा गया। उन्होंने कहा कि ‘प्रधान संकल्प’, ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा द्वारा किया गया।

Scroll to Top