एयर इंडिया की फ्लाइट में एक बुजुर्ग महिला के ऊपर पेशाब करने के मामले में मुंबई के शंकर मिश्रा का नाम सामने आया है. उन पर दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया है और मामले की जांच की जा रही है. वहीं शंकर की कंपनी ने भी उन्हें नौकरी से निकाल दिया है. इसी बीच शंकर के पिता श्याम मिश्रा मीडिया के सामने आए हैं. उन्होंने अपने बेटे को पूरी तरह से बेकसूर बताया है और कहा है कि यह पूरा मामला ब्लैक मेलिंग का है.
मामला 26 नवंबर का है जब एयर इंडिया की फ्लाइट जो कि न्यूयॉर्क-दिल्ली के बीच एक बुजुर्ग महिला ने 34 साल के शंकर पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उस पर पेशाब की थी. यह मामला हाल ही में सामने आया है जिसके बाद डीजीसीए की ओर से और दिल्ली पुलिस की ओर से जांच की जा रही है. डीजीसीए ने इस मामले के सामने आने के बाद एयरलाइंश कंपनियों को एडवायजरी भी जारी की है जिसका पालन नहीं होने पर कार्रवाई की धमकी भी दी गई है.
बुजुर्ग महिला ने मांगे थे पैसे
शंकर के पिता श्याम ने इस पूरे केस को झूठा बताया है. उन्होंने कहा कि उनका बेटा जब फ्लाइट में था उस वक्त वह करीब 30-35 घंटों से सोया नहीं था. उन्होंने कहा कि, ‘मेरा बेटा 30-35 घंटे तक सोया नहीं था. यह भी हो सकता है कि जब वह फ्लाइट में था तो उसने क्रू की दी हुई ड्रिंक पी ली हो और फिर सो गया हो.’ श्याम ने अपने बेटे का बचाव करते हुए कहा कि बुजुर्ग महिला ने कुछ पैसे की डिमांड की थी जो कि उनके बेटे ने पूरी भी कर दीथ
आरोपी के पिता बोले- बेटा थका हुआ था
आरोपी के पिता ने कहा कि शंकर थका हुआ था। वह दो दिनों से सोया नहीं था। फ्लाइट में उसे ड्रिंक दी गई थी, जिसे पीकर वह सो गया। जब वह जागा तो एयरलाइन स्टाफ ने उससे पूछताछ की। मेरा बेटा सभ्य है और ऐसा कुछ नहीं कर सकता। उधर, पुलिस ने एअर इंडिया के स्टाफ को शनिवार सुबह 10.30 बजे के लिए दूसरा समन जारी किया है। पहले दिल्ली पुलिस ने विमान के स्टाफ को शुक्रवार के लिए नोटिस जारी किया था, लेकिन फ्लाइट का स्टाफ हाजिर नहीं हुआ।
आरोपी की नौकरी गई
उधर, आरोपी शंकर मिश्रा को वेल्स फार्गो एंड कंपनी ने नौकरी से निकाल दिया है। कंपनी ने कहा- हम प्रोफेशनल बिहेवियर के हायर स्टैंडर्ड पर काम करते हैं। हमारे कर्मचारी की ऐसी हरकत माफी के काबिल नहीं है। दिल्ली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (LOC) जारी किया था और उसके गायब होने की जानकारी वेल्स फार्गो कंपनी के अमेरिका स्थित कानूनी विभाग को भेजी थी