बड़ा विमान हादसा, हेलीकॉप्टर से टकराया यात्रियों से भरा प्लेन, 60 लोगों की मौत…

Plane Crashes into The Potomac River: अमेरिका के वाशिंगटन डीसी के पास बुधवार रात एक भयानक हवाई हादसा हुआ, जब अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट 5342 लैंडिंग के दौरान एक ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर से टकरा गई. यह घटना रीगन नेशनल एयरपोर्ट (DCA) के पास हुई, जिसके बाद विमान पोटोमैक नदी में जा गिरा. डीसी फायर और ईएमएस (DCFD) की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गईं. डी.सी. विमान दुर्घटना के बाद कम से कम 4 लोगों को बचाया गया है.

 

कैसे हुआ हादसा

अमेरिकन एयरलाइंस का विमान रीगन नेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग के लिए उतर रहा था, जब अचानक यह एक सैन्य ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर से टकरा गया. टक्कर के बाद विमान नियंत्रण खोकर पोटोमैक नदी में जा गिरा. हेलीकॉप्टर को भी भारी नुकसान पहुंचा और वह नदी के पास क्रैश हो गया.

 

बचाव अभियान जारी 

घटना के बाद तुरंत बचाव कार्य शुरू हो गया. डीसी फायर और ईएमएस की टीमों ने गोताखोरों और चिकित्सा कर्मियों के साथ मिलकर यात्रियों और चालक दल को बचाने का प्रयास किया. घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. अभी तक हताहतों की सही संख्या सामने नहीं आई है.

 

हादसे की जांच के लिए संघीय विमानन प्रशासन (FAA) और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) ने तत्काल कदम उठाए हैं. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, खराब मौसम और दृश्यता की कमी इस हादसे का कारण हो सकती है.

 

अमेरिकन एयरलाइंस का बयान 

अमेरिकन एयरलाइंस ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए एक बयान जारी किया है. एयरलाइन ने कहा कि वह अधिकारियों के साथ पूरी तरह से सहयोग कर रही है. यात्रियों के परिवारों के लिए एक हॉटलाइन भी स्थापित की गई है.

 

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें विमान के नदी में गिरने का मंजर दिखाई दे रहा है. यह वीडियो हादसे की भयावहता को दर्शाता है और लोगों को सदमे में डाल रहा है.

Scroll to Top